आशा कुमारी के शब्द बाण, कहा मुख्यमंत्री को है अहंकार
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है और अभी से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। मौजूदा सरकार मिशन रिपीट का दावा कर रही है तो वहीं विपक्ष सत्ता वापसी को लेकर जमीन मजबूत करने में जुटी है। इसी बीच आरोप प्रत्यारोप भी जमकर हो रहे है। वहीं बीते दिनों विधायक आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अहंकार हो गया है और प्रदेश की जनता इसका जवाब उन्हें जरूर देगी। आशा कुमारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लगातार कार्य कर रही है और अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी है, लेकिन मुख्यमंत्री का यह कहना है कि कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री को बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना का रोल अदा नहीं करना चाहिए।
आशा कुमारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री चार राज्य में हुए चुनाव के बाद मिशन रिपीट के सपने देख रहे हैं, यह तो प्रदेश की आम जनता तय करेगी कि किसे मिशन रिपीट करवाना है या फिर किसी सत्ता में लाना है यह जनता का काम है। भाजपा को अहंकार में रहने की आवश्यकता नहीं है. बड़े-बड़ों के अहंकार जनता तोड़ देती है, हमारी मुख्यमंत्री को सलाह है कि ज्यादा अहंकार अच्छा नहीं होता है।
