कांगड़ा: सभी वर्गों के लिए राहत प्रदान करने वाला है बजट- वीरेंद्र चौधरी
मनाेज कुमार। कांगड़ा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट सभी वर्गों के लिए राहत प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब आयु सीमा 60 वर्ष की गई है तथा उज्जवला और ग्रहणी सुविधा योजना के तहत अब 3 नि:शुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, जो कि हिमाचल की ग्रहणी के लिए राहत की बात है। पशुपाल के क्षेत्र में 469 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है तथा पहाड़ी गाय के संरक्षण हेतु उत्कृष्ट फार्म स्थापित किए जाने की बात कही है तथा कृषि के क्षेत्रमें 583 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, किसानों-बागवानाें की सुविधा हेतु प्रदेश में एक और फूल की मंडी स्थापित करना जो कि कृषि के क्षेत्र के लिए राहत प्रदान करने वाला है। कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु साइबर थाना खोलने तथा राज्य सरकार के सभी जिला मुख्यालय में कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ जल शक्ति क्षेत्र के लिए 2022- 23 में 2770 कराेड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है, जो कि आमजन के लिए राहत प्रदान करने वाला है। गांव को और सुदृढ़ करने के लिए 1000 में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रावधान किया गया है, जो कि मील का पत्थर साबित होगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिम केयर कार्ड रिन्यू करने की अवधि 3 साल होगी तथा हिम केयर कार्ड का अब वर्षभर पंजीकरण होता रहेग, जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी लाभ प्राप्त होगा। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना तथा अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग द्वारा लिया गया लोन की वन टाइम सेटेलमेंट तथा ब्याज में माफी राहत पहुंचाने वाला है। कुल मिलाकर इस बजट में प्रदेश में सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।
