ज्वालामुखी : चुनावी माहौल बता रहा बीजेपी की हालत पतली : संजय रत्न
विनायक ठाकुर। ज्वालामुखी
5 राज्यों में बना चुनावी माहौल बता रहा है कि बीजेपी के दिन अब गिनती के बचे हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता एवम कांग्रेसी ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई की मारी जनता का आक्रोश बीजेपी के प्रति सातवें आसमान पर है। जनता अब जल्द से जल्द बीजेपी के कुशासन से निजात पाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि जनता ही नहीं बीजेपी के अपने नेता व कार्यकर्ता बीजेपी की तानाशाही हुकूमत से तंग आ चुके हैं। संजय रत्न ने कहा कि बीजेपी को अब न अपने झेलना चाहते हैं न पराए झेल पा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का जाना तय है। उन्होंने कहा कि वास्तव में बीजेपी की दमनकारी नीतियों के कारण जनता बीजेपी से नाराज नहीं है, बल्कि नफरत पाल बैठी है। जिसके चलते लोकतंत्र से आम आदमी का विश्वास लगातार कम हुआ है।
