पहले फूट-फूटकर रोए चेतन, फिर बढ़ाई भाजपा की चिंता
( words)
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने के बाद चेतन बरागटा मंच पर फूट-फूटकर रोए। चेतन भावुक हो उठे और कहा, पिता की अस्थियां विसर्जित करके घर पहुंचा तो प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने फील्ड में जाने के आदेश दिए। मुझे कहा गया कि आप ही भाजपा का चेहरा होंगे। गांव-गांव जाकर प्रचार शुरू करें। चेतन बोले बीते तीन माह से मैं जनता के बीच जा रहा हूं और आज भाजपा संगठन ने मुझे परिवारवाद की उपज कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 15 वर्ष संगठन के लिए राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर तक कार्य किया है जिसका इनाम पार्टी ने दिया। इसके बाद समर्थकों से मंथन करने के उपरांत चेतन बतौर निर्दलीय मैदान में है और भाजपा की मुश्किलें बढ़ चुकी है।
