गृहिणी सुविधा योजना के तहत बरमाणा में वितरित किए 170 गैस कुनेक्शन
प्रदेश सरकार सभी वर्गों के परिवारों को किसी न किसी योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बरमाणा में गैस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को घर, बिजली, पानी, स्वास्थ्य बीमा तथा रसोई गैस की सुविधा प्रदान करके हर संभव सहायता प्रदान की जा है। इस अवसर पर उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना के तहत 170 निशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना जहां पर्यावरण संरक्षण में सहायक बनी है वहीं प्रदेश सरकार ने पात्र महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस सुविधा प्रदान करके महिलाओ का सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खाना बनाने के लिए लकड़ियों का प्रयोग करने वाले गरीब परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना वरदान साबित हुई है तथा गृहिणियों को चूल्हे के धुएं से भी निजात मिली है। उन्होने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए देश में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया है ताकि आम आदमी को अपने स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होने बताया कि जो परिवार आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हुए उनके लिए प्रदेश में हिमकेयर योजना शुरू की गई है। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति और जो बड़ी आय वाले लोग भी स्वास्थ लाभ लेना चाहते है तो वे हिमकेयर योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। उन्होने बताया कि बरमाणा क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगभग 35 करोड़ रूपए की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही है, जिसका कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री पवन कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत मंजू मिन्हास, सुरेन्द्र कुमार, युवामोर्चा सदस्य अशोक कुमार, अधिशाषी अभियंता वीएन. पराशर, बीडीओ. भाग सिंह, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग रजनी कालिया, एसडीओ. विद्युत शमशेर सिंह के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
