उच्चतम न्यायालय ने दिया स्टे आर्डर
( words)

दी मांगल लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट को ऑपरेटिव सोसायटी बागा (मांगल) और दी ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान, अजीत सैन, हेमराज, मनोहर लाल, महेंद्र लाल, लाल मन, प्रेम लाल, प्रताप सिंह ने कहा की पिछले कुछ समय से ट्रांसपोर्टर की जो पासिंग फीस मे लेट फीस ली जाती थी, उसे उच्चतम न्यायालय द्वारा 27 अगस्त को लेट फीस का स्टे आर्डर आया और इसमें सबसे बड़ा योगदान एमआरसी अमरचंद बिट्टू के सहयोग से इन ट्रक ऑपरेटरों की लेट फीस 50% प्रतिदिन की पड़ती थी वह 19 दिसंबर को सरकार सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दिया है और अब पासिंग में ली जानी वाली लेट फीस को खत्म करके उन्होंने उच्चतम न्यायालय व हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया है।