ग्राम पंचायत घरान के घुमारपुर व खमेडाकलां वार्ड को अलग पंचायत बनाया जाए
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरान का प्रतिनिधि मंडल पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विवेक कुमार की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर को मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया । बाद में विवेक ने बताया कि इस ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत घरान के घुमारपुर व खमेडाकलां वार्ड को अलग पंचायत बनाया जाए। क्योंकि आज भी ये दो वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और ना ही इन वार्डो में कोई विकास हुआ है और ना ही इन गावों को सड़क के साथ जोड़ा जा सका है। इन्होंने बताया कि इन गावों से ग्राम पंचायत मुख्यालय की एक तरफ की दूरी लगभग 14 किलोमीटर पड़ती है। जिस कारण इन गावों के बूढ़े और महिलाओं तथा विकलांग लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए पंचायत घर जाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है और जब चुनाव होते है उस समय भी लोग वोट डालने नहीं जा पाते।इन गावों की जनसंख्या भी लगभग 1500 से ज्यादा है । विवेक ने आग्रह किया कि इन गावों की अलग से पंचायत बनाई जाए ताकि इन गांवों का विकास हो सके और आने वाली पीढ़ी भी किसी विकास से और मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रह सके। इस अवसर पर राज कुमार,प्रकाश चंद,राजेश कुमार,विक्रमजीत ,रमन वर्मा,विनीत कुमार,बलवंत सिंह,मोहर सिंह,पृथ्वी चंद और नरेश कुमार उपस्थित रहे।
