चांदपुर और आसपास के क्षेत्र में विकास कार्य कांग्रेस की देन : रामलाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष तथा नैना देवी क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा है कि चांदपुर तथा आसपास के क्षेत्र में विकास केवल कांग्रेस की देन है और यह क्षेत्र एक नया बिजनेस हब बनकर उभर रहा है । रामलाल ठाकुर चांदपुर में सुरेन्द्रा फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन के उपरांत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि किस तरह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चांदपुर के पुल का निर्माण करवाकर इस क्षेत्र को बिलासपुर शहर से जोड़ा था। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सभी एकजुट होकर बैरी दड़ोला पुल के निर्माण की मुहिम छेड़ें ताकि आने वाले दिनों में न केवल फोरलेन से बिलासपुर का संपर्क हो बल्कि बैरी दड़ोला क्षेत्र भी विकास की नई इबारत लिखें। इस अवसर पर उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक गौरव शर्मा को बधाई देते हुए इस व्यापार के कामयाब होने की कामना की । इससे पहले सुंदरनगर के विधायक सोहन लाल में भी अपने संबोधन में बिलासपुर में हुए विकास के लिए रामलाल ठाकुर के योगदान का उल्लेख किया । पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्मानी ने वर्तमान केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए झूठे वादों से सत्ता में आई भाजपा से अब लोगों का मोह उतरने लगा है और धीरे-धीरे लोग कांग्रेस की ओर मुड़ रहे हैं। पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने बताया कि उनके बेटे गौरव को यह पेट्रोल पंप लॉटरी में निकला है क्योंकि इस क्षेत्र के कई लोगों ने इस पंप के लिए अप्लाई किया था और अधिक उम्मीदवार होने के कारण कंपनी ने लॉटरी निकाली और जिसमें उसे यह मिला। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने कई लोगों के कार्य किए तथा अब भी वह जन सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। पूर्व विधायक डॉ बाबू राम गौतम तथा जिला परिषद अध्यक्ष अमरनाथ बंगा ने भी लोगों को संबोधित किया। मंच संचालन एडवोकेट तेजस्वी शर्मा ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस तथा भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। पंचायत प्रधान अर्पण संत ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।