कंदरौर पुल की खस्ताहालत पर भड़की युवा कांग्रेस
( words)

बिलासपुर सदर युवा ब्लाक एनएच शिमला धर्मशाला पर स्थित कंदरौर पुल की खस्ताहालत पर भड़क गई है। ब्लाक कांग्रेस ने इस मुददे पर जिला प्रशासन एवं सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस पुल की हालत को नहीं सुधारा गया तो ब्लाक कांग्रेस आंदोलन करेगी। तथा इस पुल से गुजरने वाले विधायकोंं, मंत्रियों व अधिकारियों को यहां से नहीं गुजरने नहीं देंगे। यहां पर जारी बयान में बिलासपुर सदर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि इस पुल पर जगह-जगह टायरिंग उखडऩे से गढढे पड़े हुए हैं। जिससे आए दिन वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगो को परेशान होना पड़ता है। तथा हर समय दो पहिया चालकोंं के साथ हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समस्या पर न तो जिला प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी। बल्कि सत्ता पक्ष के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के प्रति चुप्पी साध रखी है। जिसका खामियाजा लोगों व समस्त वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। गौरव शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस इस समस्या के प्रति आमजन को जागरूक करेगी। तथा लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जाए। अन्यथा युवा कांग्रेस इस मुददे पर आंदोलन करेगी। जिसकी जि मेवारी प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी ।