चुनाव प्रचार के बीच बाब केदार की शरण में राहुल

*कांग्रेस ने बताया निजी आध्यात्मिक यात्रा*
*कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व का दांव?*
*राहुल गाँधी का तीन दिवसीय केदारनाथ दौरा*
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे है और तीन दिन वहीं ठहरेंगे। दौरा निजी है लेकिन राहुल गाँधी का निजी भी सियासी ही है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के बाबा केदारनाथ दर्शन के कार्यक्रम को उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा बताया है। उधर विरोधी इस यात्रा को चुनाव प्रचार से उनके पलायन के रूप में बता रहे है। जबकि राजनैतिक माहिर इस प्रवास को सॉफ्ट हिंदुत्व के मोर्चे पर नई तस्वीर गढ़ने का प्रयास मान रहे है। राहुल इससे पहले अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भी तीन दिनी प्रवास कर चुके हैं।
बहरहाल राजनीतिक गलियारों में राहुल गाँधी के केदारनाथ दौरे को लेकर चचाएँ है। कांग्रेस और राहुल की इस कवायद से चुनावी राज्यों में क्या मिलेगा, यह चुनाव परिणाम से ही पता लगेगा। लाजमी है निजी दौरे में भी राहुल बाबा केदार से कांग्रेस की जीत का आशीष तो मांगेंगे ही।
बहरहाल इस बीच पांच राज्यों में चुनाव प्रचार चरम पर हैं। माहिर मान रहे है कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने नए लुभावने चुनावी वादों पर भरोसा है।