देहरा : दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देहरा को जिला बनाए जयराम सरकार : अक्षय डढवाल
विनायक ठाकुर। देहरा
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डढवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश सरकार जिला बनाती है, तो उसमें देहरा का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए। क्योंकि देहरा प्रदेश की सबसे पुरानी और बड़ी तहसील थी, जो कि 1868 में स्थापित हुई थी। जिला बनाने की दृष्टि से आज देहरा सभी मानकों पर खरा उतरता है। इसमें जयराम सरकार को बिना राजनीतिक द्वेष रखते हुए देहरा को जिला बनाना चाहिए। मौजूदा दौर में देहरा विकास की दृष्टि से लगातार पिछड़ता जा रहा है और वर्ष 2012 में नई विधानसभा बनने के बाद लगातार भाजपा का देहरा पर कब जा रहा है, लेकिन विकास को गति देने में भाजपा के नेता असफल रहे हैं। आज भी देहरा के लोगों केंद्रीय विश्वविद्यालय को स्थापित करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो कि यूपीए सरकार के दौरान देहरा को दीया गया था। अक्षय डढवाल ने कहा कि देहरा वासियों की आज एक ही स्वर में मांग है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए देहरा वासियों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए देहरा को जल्द से जल्द जिला बनाया जाए।
