यूपी: राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के अमरोहा की धनोरा तहसील पहुंचे किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन को राजनीति बता रहे हैं, क्या उन्होंने किसानों का वोट नहीं लिया और जब किसान ने वोट दिया है तो वह हक की लड़ाई कर मांग ले तो वह राजनीति हो गई। राकेश टिकैत का धनोरा तहसील में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। बता दें कि, राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा अगर इमानदारी लोकतंत्र के दायरे में रहकर चुनाव कराया गया तो यह सरकार नहीं बना पाएंगे और अब चुनाव नजदीक है। इसलिए यह जगह-जगह जनसभाएं कर 50 रुपये गन्ने पर प्रति कुंटल बढ़ाने की बात ये कर रहे हैं और किसान जब वोट देना जानता है, तो क्या अपनी मांग नहीं रख सकता और प्रदेश के मुख्यमंत्री जब जगह-जगह दौरे पर गन्ना मूल्य बढ़ाने की बात कर रहे हैं, तो वह किसानों की बकाया रकम भी दिलवा दें। उन्होंने कहा किआज लोकतंत्र के दायरे में रहकर चुनाव कराया जाए तो यह सरकार नहीं बना पाएंगे और किसान यूं ही डटा रहेगा।
