आजाद लड़ने की तो नौबत नहीं आएगी, मैं पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लडूंगा - मनोहर धीमान
काँगड़ा जिला का इंदौरा विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ सटा है। यहाँ लम्बे समय तक भाजपा का राज़ रहा है । इंदौरा से पूर्व में निर्दलीय विधायक रहे मनोहर धीमान भले ही भाजपा के समर्थक है, लेकिन भाजपा द्वारा उन्हें आज तक टिकट नहीं दिया गया । 2012 में मनहोर धीमान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की । भाजपा द्वारा इतने लम्बे समय तक टिकट न दिए जाने व अन्य विषयों को लेकर फर्स्ट वर्डिक्ट ने उनसे चर्चा की । पेश है बातचीत के कुछ अंश............
सवाल : आप लंबे समय तक भाजपा के साथ रहे हैं और 2012 में आप निर्दलीय विधायक चुनकर आए, लेकिन उसके बावजूद भी 2017 में पार्टी द्वारा आपको टिकट नहीं दिया गया, क्या कारण मानते हैं?
जवाब: ऐसा कुछ भी नहीं है, यदि 2017 चुनाव की बात करे तो उस दौरान पार्टी के द्वारा मुझे आदेश दिया गया कि आप पार्टी के लिए कार्य कीजिये और महिला कोटे में मौजूदा विधायक को टिकट दी गई थी। उस दौरान जब मैंने नॉमिनेशन भरा था तो मेरे साथ भारी संख्या में क्षेत्र के लोग थे। उस समय के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती वहां पहुंचे और उन्होंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। उन्होंने हाईकमान को इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की। पार्टी ने मुझे इसके बावजूद इतना बड़ा सम्मान दिया है उसके लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं। मैं पार्टी के हाईकमान को भी आश्वस्त करता हूं कि जो भी कार्य मुझे दिया जाएगा मैं उसका निर्वहन करुंगा।
सवाल : 2012 से 2017 तक आप विधायक थे। क्षेत्र में ऐसे कौन से कार्य है जिन्हें आप के समय में शुरू किया गया था। क्या वह अभी भी सुचारु रूप से चल रहे है या कुछ ऐसे भी है जो बंद हो चुके है ?
जवाब:मैंने विधायक रहते यहां की जनता को जो सबसे बड़ी सुविधा दी थी वह था एसडीएम कोर्ट। यहाँ के कुछ क्षेत्रों के लोगो को यदि एसडीएम कार्यालय जाना होता था तो उन्हें रात को नूरपुर में रहना पड़ता था और अगले दिन अपना कार्य करना होता था। मैं मानता हूँ कि यह इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं जनता का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे बतौर निर्दलीय विधायक चुना और मैंने भी पूरा प्रयास किया कि लोगो की उम्मीदों पर खरा उतर सकूँ और जनता ने भी आज तक उस बात को याद रखा है। जब मैं विधायक था तो मैंने कई कार्य किए थे, उसमें छौंज खंड का एक प्रोजेक्ट था जिसकी लम्बाई 26 किलोमीटर है और इसकी लागत 190 करोड की थी। इसके अलावा एक और ऐसा प्रोजेक्ट है जो इस इलाके के लिए वरदान साबित हुआ है। इंडस्ट्रियल एरिया डाक बराड़ा के पास हमने इंडस्ट्री लगाई थी और कई लोगों को उसमे रोज़गार मिला है।
सवाल : वर्तमान विधायक द्वारा करवाए गए कार्यों से क्या आप सहमत हैं?
जवाब: सरकार की ओर से जो स्कीमें चली है उसको लेकर अच्छा कार्य हो रहा है। जो विधायक की कार्यशैली है उसके मुताबिक वह अच्छा कार्य कर रही है। ये तो जनता बताएगी की कार्य हुआ है या नहीं।
सवाल : क्या मनोहर धीमान आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे या नहीं?
जवाब: मैं पिछले चुनाव में सिटिंग एमएलए था। 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मुझे आश्वस्त किया कि इस बार आप टिकट की दौड़ से बाहर रह गए हैं तो आप मौजूदा विधायक का समर्थन करे और उन्हें विजयी बनाए। हमने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का सम्मान करते हुए उनको जिताया और जो हाईकमान फैसला करेगा वह सर्पोपरि होगा।
सवाल : यदि फिर से आपको टिकट नहीं दी जाती है तो क्या बतौर आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे ?
जवाब: आजाद लड़ने की तो नौबत नहीं आएगी, मैं पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लडूंगा।
सवाल : पंजाब में हाल ही में चुनाव हुए हैं और आम आदमी पार्टी की शानदार जीत हुई है। इसके बाद हिमाचल पर भी इसका असर होता दिख रहा है। इंदौरा की यदि बात की जाए तो इंदौरा बिल्कुल पंजाब के साथ सटा क्षेत्र है। आपको क्या लगता है कि आम आदमी पार्टी का इंदौरा पर क्या असर होगा ?
जवाब: हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सरकार द्वारा बहुत अच्छे कार्य हुए है। संयोग यदि हम देखे तो पंजाब में हमारी दोनों ओर भारतीय जनता पार्टी की सीटें आई है। मुझे नहीं लगता कि यहां पर झाड़ू का कोई असर होगा। मुझे भी पंजाब के मुकेरियां जिला में जिम्मेवारी दी गयी थी जहाँ का परिणाम बहुत अच्छा रहा है। वहां के विधायक जंगी लाल महाजन बहुत अच्छे अंतर से जीते हैं। उन दोनों सीटों का प्रभाव हमारे विधानसभा क्षेत्र में पड़ेगा और मुझे लगता है कि झाड़ू का हिमाचल में कोई रोल नहीं है। लोग जरूर आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं, हमें भी हाल ही में पता चला कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के भी कुछ लोग "आप" में शामिल हुए है। कांग्रेस से जो रुष्ट लोग हैं वो ही आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी व्यक्ति आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुआ है और ना ही कोई होगा।
सवाल : आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए किस तरह कि तैयारियां की जा रही है ?
जवाब: यदि मैं व्यक्तिगत तौर पर अपनी बात करूं तो मैं सुबह घर से निकलता हूं और घर-घर, गांव-गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोगो तक पहुंचा रहा हूँ। मैं प्रदेश और केंद्र सरकार की सभी नीतियों का लोगो के बीच में प्रचार प्रसार कर रहा हूँ। लोगों के दुख सुख में शामिल हो रहा हूँ। हम लोगों का मन भी पढ़ रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। यह सब बातें लोगों के मन में है और लोग बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं और अगला चुनाव यहाँ से भाजपा ही जीतेंगे।
