राजगढ़: अतंर्राष्ट्रीय विश्व शांति दिवस पर इंटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब द्वारा किया गया वेबिनार का आयोजन

अतंर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर दुनिया भर के लोगों में परस्पर प्रेम की भावना और मानवता को संजोए रखने के लिए इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब द्वारा स्थायी शांति स्थापित करने के तरीकों पर वेबिनार का आयोजन किया गया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यातिथि के रूप में वेबिनार में हिस्सा लिया। वेबिनार में अंतर्राष्ट्रीय वक्ता लेस्ली उडविन, थिंक इक्वल यु के, मेहरबानी कौर, प्रेरक वक्ता, कनाडा मौजूद रहे। इस बेविनार मे लगभग 4757 लोगों ने वेबिनार में भाग लिया। विश्व शांति स्थापित करने हेतु डॉ देवेन्द्र सिंह उप कुलपति इटरनल विश्वविद्यालय ने सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, गुरु नानक देव के प्रेम, करुणा, समता तथा भाईचारे के सदेशों को याद करने की अपील की। उन्होंने बताया एक शांत एवं खुशहाल ज़िन्दगी का मूल मंत्र गुरुनानक देव की शिक्षाओं में ही छुपा है, गुरुनानक की शिक्षाए शांति स्थापित करने का बहुत ही सरल माध्यम है। मनुष्य को सदैव प्रसन्न रहना चाहिए। ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा मांगनी चाहिए एवं सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए।