'UP में फिर से Yogi सरकार', BJP विधायक दल के नेता बने योगी आदित्यनाथ, सुरेश खन्ना ने रखा प्रस्ताव
( words)
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ वह लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात का ऐलान किया है। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद सर्वसम्मति से उनको नेता चुना गया है।
