जयसिंहपुर : कॉलेज में हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गठित प्रहरी क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. नविता द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने छात्रों को नशे का सेवन न करने और नशे के दुष्ट प्रभावों से अवगत करवाया और छात्रों से नशा मुक्त समाज निर्माण में सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर प्रो. रेनू डोगरा, प्रो. अर्पित, प्रो. औंकार व गगन दीप ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।