प्रेस क्लब सुजानपुर ने विधायक कैप्टन रंजीत से की मुलाकात, सचिवालय परिसर में मांगी जगह

सुजानपुर,अमन: प्रेस क्लब सुजानपुर के नवगठित सदस्यों ने बुधवार को विश्राम गृह सुजानपुर में विधायक कैप्टन रंजीत से शिष्टाचार भेंट की। क्लब के गठन के बाद यह विधायक के साथ उनकी पहली बैठक थी। विधायक ने नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनका मुंह मीठा करवाया। प्रेस क्लब सुजानपुर के अध्यक्ष गौरव जैन ने क्लब के सभी सदस्यों का विधायक से परिचय करवाया और उन्हें क्लब को आ रही मौजूदा दिक्कतों से अवगत कराया। इस मौके पर पत्रकारों ने विधायक को एक मांग पत्र भी सौंपा। इसमें बताया गया कि प्रेस क्लब सुजानपुर के सदस्यों को समाचार लिखने और बैठकें करने के लिए शहर में कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं है। उन्होंने मांग की कि विधायक सचिवालय परिसर में एक वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दें। विधायक कैप्टन रंजीत ने मांग पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इस पर प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे और जल्द ही पत्रकारों को सचिवालय परिसर में बैठने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। विधायक ने इस दौरान पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया और कहा कि अच्छे-बुरे को प्रकाशित करना उनका काम है। हालांकि, उन्होंने कुछ पत्रकारों द्वारा पद के गलत दुरुपयोग और डराने-धमकाने की प्रवृत्ति को अनुचित ठहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि फेसबुक के पत्रकार मान्य नहीं होंगे। विधायक ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे समाचारों में विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए लगातार बेहतर काम करें, जनहित के मुद्दे उठाएं और कहीं गलत हो रहा हो तो उसकी जानकारी उन तक भी पहुंचाएं। इस अवसर पर क्लब के मुख्य सलाहकार राकेश कटोच, महासचिव सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष राजीव जायसवाल और बिंदिया ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजन मेहता, सहसचिव अमन चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल गुप्ता, एडवोकेट रविकांत ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।