सांई इंटरनेशनल स्कूल में चुने गए प्रिंस और प्रिंसेस
( words)

सांई इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंस-प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी के अक्षत भारद्वाज को प्रिंस और धृति सोहता को प्रिंसेस के खिताब से नवाजा गया। केजी के आयांश समता को प्रिंस और वान्या कटोच को प्रिंसेस के खिताब से नवाजा गया। पहले रनरअप नर्सरी के भाविक ठाकुर और अमायरा मेहता और केजी की वेदांशी चौहान रहे। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी एवं कक्षा केजी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। सभी छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।