देहरा : लॉरेट कॉलेज के प्राचार्य एमएस अशावत को शिक्षक-सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता पुरस्कार से नवाजा

विनायक ठाकुर : देहरा
नेशनल फार्मा शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया गया। नेशनल फार्मा शिखर सम्मेलन के मुख्यातिथि फार्मास्यूटिकल कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट डॉ. मोंटू कुमार पटेल रहे। इस सम्मेलन में विभिन्न फार्मास्यूटिकल इंस्टीटूशन के प्रो. ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में फार्मेसी प्रोफेशन के बारे में चर्चा की गई। फार्मेसी शिक्षा जगत के महानायक, टीम फार्मा लोक के मेंटर एवं अविवावक प्रेरणा स्त्रोत प्रो. रूप कृष्ण खर, नेशनल फार्मा समिट-2022 में पहले सेकंड से अंतिम सेकंड तक खड़े होकर, कार्यक्रम को एक दिशा देकर सभी को अपना वहुमुल्य अनुभव एवं सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया।
सम्मेलन में फार्मलोक के पथप्रदर्शक, प्रो. डीडी संतनि, प्रो. रंजीत सिंह एवं फार्मलोक के राष्ट्रीय समन्वयक अमित झा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कथोग स्थित लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. (प्रो) एमएस अशावत को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता पुरस्कार से नवाजा गया। इस उपलब्धि पर संसथान के प्रवन्धक एवं निर्देशक डॉ. रन सिंह, डॉ सीपीएस वर्मा एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने ढेरो शुवःकामनाएं दी।