देहरा : केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई के प्रीतम बने अध्यक्ष, चंद्रशेखर काे मिली सचिव की कमान

विनायक ठाकुर । देहरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई का सत्र 2022-2023 का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक प्रंशात शर्मा चुनाव अधिकारी व जिला संगठन मंत्री अवनीश शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस सत्र के इकाई अध्यक्ष के रूप में प्रीतम और इकाई सचिव के रूप में चंद्र शेखर को चुना गया उपाध्यक्ष के रूप मे बरचंद, नरेश चौहान, पूनम, आकाश, वंदना तथा सह सचिव अनिता, रजत, ट्विंकल, आरती को नियुक्त किया गया।
सोशल मीडिया संयोजक मोहन सह संयोजक, सुधीर एसएफएस संयोजक, रवीना, सह प्रमुख भावना, एसएफडी संयोजक मनीषा, सह संयोजक अविनाश, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख, खूबे राम सह प्रमुख काजल खेल आयाम संयोजक भागीरथ, रक्तदान प्रमुख अजीत, सह संयोजक, ब्रम्हा, जंनजातीय कार्य संयोजक, रंजन, प्रेस सचिव, महेंद्र, सह सचिव, इंद्राजली, राजनीतिके विज्ञान विभाग प्रमुख, रविंद्र, समाजशास्त्र विभाग प्रमुख निहारिका, समाज कार्य विभाग प्रमुख, दीक्षा, अर्थशास्त्रविभाग प्रमुख, गौरव, इतिहास विभाग प्रमुख अंकिता, फाइन आर्ट विभाग प्रमुख समीर कालिया, डब्ल्यू ओ एस वाई मनोज, एसीआईएल सुजॉय, छात्र उद्घोष प्रमुख, सिद्धार्थ, कौटिल्य अध्ययन मंडल, रविंद्र सह प्रमुख, अनित, सदस्य, जितेंद्र, गीता, शोभित, पंकज, सचिन, साहिल, सुरेश, स्तंज़िन, अंजलि, अभिमन्यु, अंकांक्षा व जतिन, रहे।