सिरमौर और शिमला की सीमा पर धारटूखाडी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौ*त
( words)

शिमला के थाना चौपाल क्षेत्र में सिरमौर और शिमला की सीमा पर धारटूखाड़ी के पास प्राइवेट बस भगनाल कोच एचपी 64 c8197 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चालक कपिल पुत्र लोक बहादुर गांव थनोगा चुखाधार राजगढ़ की मौ*त हो गई,जबकि परिचालक महेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव भरहटी शिरगांव जिला सिरमौर जख्मी हो गए, उन्हें उपचार के लिए सोलन पहुंचाया गया। हादसे के वक्त इसमें चालक और परिचालक ही सवार थे। पुलिस इस मामले में हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं।