बणी पँचायत में जलशक्ति मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित
देहरा :पँचायत प्रधान बणी मे सोमवार को जलशक्ति विभाग की ओर से "जल शक्ति मिशन " के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। पचांयत प्रधान बिन्दू ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम मे कोरोना नियमों का पालन करते हुए अन्य पंचायत प्रतिनिधियो के आलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व क्षेत्र भर के अन्य लोगों ने भाग लिया। वही इस दौरान मौके पर मौजूद जलशक्ति विभाग की ओर से आए अधिकारियो ने पानी के महत्व व सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के लिए जारी की भिन्न भिन्न लाभकारी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही इस मौके पर जल जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है और आपके द्वारा बचाई गई एक एक पानी की बूंद किसी को नई जिंदगी दे सकती हैं, इस बारे में भी जागरूक किया। पँचायत प्रधान बिंदु ठाकुर ने इस दौरान लोगो को कोरोना के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने व सहयोग देने की अपील की है।
