महरोल गांव में रविवार को तेंदुए का बच्चा मिलने से हड़कंप

नगर परिषद घुमारवीं के साथ लगती महरोल पंचायत के महरोल गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक युवक की नजर तेंदुए के शावक पर पड़ी। युवक ने तुरंत नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा को इस बारे में दूरभाष पर सूचना दी। उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम घुमारवीं शशी पाल शर्मा और डीएफओ बिलासपुर सरोज भाई पटेल से बात की। कुछ ही क्षणों में वन विभाग घुमारवीं की टीम बीओ देश राज की अगवाई में मौके पर पहुंच गई। और उन्होंने शावक को वहां से उठाया तथा पशुएलचिकित्सा अस्पताल ले आए। नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि उन्हें अंकुश नामक युवक का फोन आया था जिसने यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि हालांकि शावक सुरक्षित है लेकिन इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि शावक मां कहीं नजदीक ही हो ऐसे में लोग आने जाने में पूरी एहतियात बरतें। अब जबकि मादा तेंदुआ अपने बच्चे की तलाश करेगी तो संभवतया वह आक्रामक होगी। ऐसे में सभी लोग पूरी तरह से सावधानी बरतें। समाचार लिखे जाने तक शावक का उपचार चल रहा था। वहीं वन विभाग की टीम में बीओ देशराज के अलावा वन रक्षक विरेंद्र, नीलम, प्रेमलाल, प्रदीप व सफाई कर्मचारी गोविंदा भी शामिल थे।