देहरा : अनूप रत्न को सरकार का महाधिवक्ता बनने पर बढल बाजार में बांटा हलवा
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
जसवां-परागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते गंगोट निवासी अनूप रत्न को सरकार का महाधिवक्ता बनाने पर लोगों में खुशी का माहाैल है। इस उपलक्ष्य पर बढल के स्थानीय लोगों ने बढलठोर बाजार में हलवा बांट कर खुशी मनाई। लोगों ने कहा कि अनूप रत्न की इस उपलब्धि के लिए वह प्रदेश सुक्खू सरकार का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं। स्थानीय दुकानदार सतीश सपेहिया ने कहा कि अनूप रत्न बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं। सरकार ने आज उन्हें इस ओहदे के साथ नवाजा है, जिसके लिए वह बहुत खुश हैं।