सोलन डाक मंडल कार्यालय में त्रैमासिक पेंशन अदालत आयोजित
( words)

अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मंडल के कार्यालय में आज त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन आरडी पाठक ने दी।
आर.डी.पाठक ने कहा कि इस त्रैमासिक पेंशन अदालत में डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी शिकायतों पर चर्चा की गई। पेंशन अदालत में यह निर्णय भी लिया गया कि त्रैमासिक पेंशन अदालत भविष्य में भी आयोजित की जाएगी ताकि डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधित शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जा सके।