राजगढ़: राजकीय महाविद्यालय पझौता में अभिभावक अध्यापक संघ की बैठक का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पझौता में अभिभावक अध्यापक संघ की पहली आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में सत्र 2021-22 के लिए कार्यकारिणी गठित की गई। इस नवगठित कार्यकारिणी में चंद्रशेखर को प्रधान, जयप्रकाश को उपप्रधान, उषा ठाकुर को सहसचिव, सतपाल वर्मा को कोषाध्यक्ष व सुभाष ठाकुर को मुख्य सलाहकार के रूप में चुना गया। महाविद्यालय के हिंदी के सहायक आचार्य डॉक्टर संतोष ठाकुर का सचिव पद पर चयन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीसी कश्यप द्वारा किया गया। इसके अलावा नीता राम, गीता देवी, अमिता मेहता, प्रकाश शर्मा व हीरा छेत्री को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीसी कश्यप ने इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर के इस ऐतिहासिक क्षेत्र में वर्ष 2017 में प्रारंभ इस महाविद्यालय के विकास में अभिभावक अध्यापक संघ महती भूमिका निभा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय के समक्ष आने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने में संघ महाविद्यालय प्रशासन के साथ अपेक्षित सहयोग करेगा।