राजगढ़ : 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र मतदाता सूची में दर्ज करवाएं नाम
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद सराहां डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 55-पच्छाद (अजा) विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाता जिन्होंने प्रथम अप्रैल की अहर्ता तिथि के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली है व जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे फोटोयुक्त पहचान पत्र बनवाने के लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र मतदाताओं की सुविधा के लिए 8, 9, 15 व 16 अप्रैल को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 113 मतदान केंद्रों पर अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची सहित उपलब्ध रहेंगे और कोई भी मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु फार्म-6 पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं और अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नामों की मतदाता सूची में प्रविष्टि बारे पुष्टि भी कर सकते हैं।
एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र नागरिकों से फार्म-6, मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए फार्म 7 और 8 भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों एवं युवा मंडलों से आह्वान किया कि वे ऐसे सभी पात्र मतदाता जो प्रथम अप्रैल, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हो उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्ररूप-6 भरकर अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करें। यह आवेदन एसडीएम कार्यालय में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
