राजगढ़ : कल प्रातः दस बजे से सायं छह बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)
33 केवी सब स्टेशन राजगढ़ में आवश्यक मरम्मत के चलते कल प्रातः दस बजे से सायं छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अधिशासी अभियंता आदर्श वर्मा ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आवश्यक मरम्मत के चलते 33 केवी मच्छेर, चाड़ना, पनोग व कुपवी में आवश्यक मरम्मत व यंत्रों के निरीक्षण कार्य के चलते इन क्षेत्रों सहित राजगढ़ के आधीन आने वाले 11 केवी राजगढ़, खैरी व हाब्बन क्षेत्रों में भी बिजली बाधित रहेगी
