राजगढ़: जय दुर्गा संकीर्तन मंडली ने जागरण व विशाल भंडारे का किया आयोजन
( words)

जय दूर्गा संकीर्तन मंडली राजगढ द्वारा सतानत धर्म मंदिर परिसर में 37वे जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का शुभारभ ज्वालामुखी से आई माता की पवित्र ज्योत के स्वागत के साथ किया गया। माता की ज्योत का स्वागत क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के मंदिर के समीप किया गया। उसके बाद मां की पवित्र ज्योत को झाकियों के साथ सनातन मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा और मंदिर परिसर मे रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह कन्या पूजन व हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो भक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे है ।