राजगढ़: जय मां भवानी मंदिर छोगटाली मे सात दिवसीय चंडी पाठ हवन यज्ञ के साथ हुए संपन्न
( words)

राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत छोगटाली के जय भवानी मां मदिर छोगटाली मे आयोजित 7 दिवसीय चंडी पाठ आज हवन यज्ञ के साथ संपन हो गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 7 अक्तूबर को घट स्थापना के साथ हुआ था और आज दंशाश हवन यज्ञ के साथ यह अनुष्ठान संपन्न हो गया। आज रात्रि को मंदिर परिसर मे जागरण का आयोजन होगा और कल यानि 14 अक्तूबर को विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा किया जाएगा जिसमे हजारो भक्त प्रसाद ग्रहण करेगे।