राजगढ़ : जल शक्ति मंडल राजगढ़ ने किया पौधरोपण
( words)
जल शक्ति मंडल राजगढ़ द्वारा सराहं विकास खंड की तीन पंचायतों में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। अधिशासी अभियंता डॉ. मनदीप गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग की तीन योजनाओं घनयार, गढ़ासर, नैनाटिककर व डिलमन योजनाओं के समीप औषधीय पौधों का रोपण किया और हरड़, भेड़ा, आंवला, जामुन, शहतूत, सागवान व अमरूद के पौधे लगाए। अधिशासी अभियंता ने कहा कि जल योजनाओं के आसपास पौध रोपण का कार्य किया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से भी पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधारोपण करने का आह्वान किया।
