राजगढ: 23 अक्तूबर को 11 स्थानों पर होगा कोविड टिकाकरण

ज़िला सिरमौर के पच्छाद स्वास्थ्य खंड में 23 अक्तूबर को 11 स्थानों पर पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खंड के तहत नागरिक अस्पताल सरांहा, हेल्थ वैलनेस सेंटर धार टिकरी, हेल्थ वैलनेस सेंटर डिंगर किन्नर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, हेल्थ वेलनेस सेंटर दाडो देवरिया, नागरिक अस्पताल राजगढ़, हेल्थ वैलनेस सेंटर कोठिया जाज्जर, हेल्थ वैलनेस सेंटर डोड निवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंबर, हेल्थ वैलनेस सेंटर भलग तथा पंचायत घर कोटला मांगन में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 का दूसरा टीका समयावधि पूरी होने पर शीघ्र लगवांए ताकि इस वायरस को नियन्त्रित किया जा सके।