राजगढ़ : एनएसयूआई इकाई राजगढ़ ने कॉलेज की समम्स्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई इकाई राजगढ़ कॉलेज द्वारा कॉलेज की समस्याओं को लेकर तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई कैम्प्स अध्यक्ष संजय राणा ने बताया कि राजगढ़ कॉलेज में फिजिक्स, इकोनोमिक्स व हिन्दी के प्राध्यापक नही है। अंग्रेज़ी के भी एकमात्र प्राध्यापक है। इस कारण विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में अध्यापक न होने से बच्चे किस तरह अपनी पढाई कर पाएंगे। संजय राणा ने कहा कि कॉलेज खुलने के 6 वर्ष बाद भी विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान की उपयुक्त सुविधा नही है। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से प्रध्यापकों के रिक्त पदों को भरने व खेल मैदान की स्थिती सुधारने की मांग की है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिल चौहान, समन्वयक सुशांत आदी भी मौजूद रहे।