राजगढ़ : पेंशनर्स ने छठे वेतन आयोग का एरियर एकमुश्त जारी करने की उठाई मांग
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ इकाई की कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक सोमवार को राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविदत्त भारद्वाज, खंड के अध्यक्ष विजय भारद्वाज एवं महासचिव कृष्ण दत्त शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर्ज की मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सरकार से छठे वेतन आयोग का एरियर एकमुश्त जारी करने, वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्ज को ग्रेच्यूटी, लीव इनकेशमेंट देने की मांग की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में हरिदत्त शर्मा, रविदत्त भारद्वाज, विजय भारद्वाज, परसराम गालिब, कृष्ण दत्त शर्मा, रत्तन कश्यप, गरजाराम,अयोध्या अरोड़ा, इंदिरा देवी, तारा देवी, प्रदीप शर्मा, घलुता राम, दुर्गा सिंह, गोपाल सिंह सहित काफी पेंशनर्ज उपस्थित रहे।
