राजगढ: पुलिस ने ढाबे से बरामद की अवैध शराब की दो पेटी
( words)

पुलिस चौकी पझौता को ठाकुर भोजनालय से अवैध रूप से रखी दो पेटी (24 बोतल ) देशी शराब पकडने मे सफलता मिली। पुलिस चौकी पझौता के प्रभारी अमित राजटा के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि नेरीपूल सनोरा सडक पर कल्योपाब के नजदीक ठाकुर भोजनालय मे अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य किया जा रहा हैं। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर ठाकुर भोजनालय पर छापा मारा और तलाशी के दौरान दो पेटी शराब बरामद कि। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने की है।