राजगढ़ : महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एक अहम भूमिका निभाना है। इस अभियान का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने किया। उन्होंने अपने संदेश में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं अपितु जनसाधारण की सहभागिता से वृक्षारोपण, कचरा मुक्त वातावरण व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवा कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना भी है। इसके मद्देनजर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई विभिन्न गतिविधियों को संपन्न करेंगी जिसमें कि महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों की सफाई करना, सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करना एवं उसका निपटान करना तथा साथ ही आस पास के गांवों के प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई एवं उन को दुरुस्त करना व महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों द्वारा जागरूकता फैलाने सम्बन्धी अभियान भी चलाये जाएंगे। अभियान के प्रथम चरण में आज महाविद्यालय परिसर में सफाई की गई व अनवांछित घास को भी उखाड़ा गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ जगदीप वर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान 31 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगा।