राजगढ़: सिरमौर के तीन शिक्षक टीचर्स ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

विश्व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I इस वर्चुअल कार्यक्रम में देश-विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रहीl शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जीत राम भट्ट, सचिव हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार डॉ माधुरी रामधारी, उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, पद्मश्री विजय कुमार शाह महाराष्ट्र, डॉक्टर ज्योतिर्मया ठाकुर यूनाइटेड किंग्डम एवं डॉ भावना को और ऑस्ट्रेलिया संस्था की संस्थापिका समृद्धि , संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित, संरक्षिका स्मृति एवं सचिव विदेश मीनल एवं सचिव भारत सृष्टि चौधरी उपस्थित रहे l
देश विदेश से 30 अध्यापकों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया। जबकि हिमाचल से 25 आधिकारियो को स्मार्ट एजुकेशन ऑफिसर अवार्ड भी दिया गया है। सम्मानित शिक्षकों में राजगढ़ की पायल तोमर शमिल रही l इसके साथ ही ऋषिपाल शर्मा, प्रधानाचार्य डाइट, सिरमौर व रोहित वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बड़ोग, सिरमौर को स्मार्ट एजुकेशन ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मीनल शाह देवरा ने कार्यक्रम के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए आरम्भ किया। तत्पश्चात रेडियो मेरी आवाज़ का सक्षिप्त परिचय अमित चौधरी ने एवं शैक्षिक आगाज़ का संक्षिप्त परिचय, एवं स्वागत श्रीमती स्मृति चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जीत राम भट्ट( मुख्य अतिथि) द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया l पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह ने अपने वक्तव्य में गुरु शिष्य के सम्बन्धो के महत्व पर प्रकाश डाला l कल्पना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया एवं सम्मानित शिक्षकों का सम्मान विश्व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में देश विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रही l शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l