राजगढ़ : शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए यशपाल चौहान
( words)

शिक्षा विभाग में 25 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद यशपाल चौहान प्राथमिक विद्यालय छोगटाली से जेबीटी पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्त पर स्कूल स्टाफ ने उन्हें विदाई पार्टी दी और उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को याद किया। उसके पश्चात यशपाल चौहान ने भी एक प्रीतिभोज का आयोजन किया। वर्ष 1996 से शिक्षा विभाग में नियुक्ति के पश्चात उन्होंने छोगटाली, सनियों दीदग, कुड़िया कडंग, झांगण व चोकर स्कूलों में सेवाएं दी।