रामपाल शर्मा ने संभाला नायब तहसीलदार का पदभार

उपतहसील दाड़लाघाट में रामपाल शर्मा ने नायब तहसीलदार का अतिरिक्त पदभार संभाला। नायब तहसीलदार का अतिरिक्त पदभार सम्भालते हुए रामपाल शर्मा ने कहा कि आम लोगो के कार्य के लिए पहले प्राथमिकता रहेगी तथा सबके लिए पारदर्शिता तथा स्वच्छ प्रशासन रहेगा।
कार्यभार संभालने के बाद नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने काम में पारदर्शिता बरतें और समय पर काम निपटाएं, ताकि उप तहसील में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों के कामकाज पूरी लगन मेहनत के साथ पहल के आधार पर किए जाएंगे। यदि फिर भी किसी व्यक्ति को कोई परेशानी आती है, तो उनसे सीधा संपर्क कर सकता है।