अर्की के चंडी स्कूल में जनसहयोग से हो रहा पुनर्निर्माण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी (अर्की) में आजकल भवन तथा प्रांगण के सौन्दर्याकरण एवं पुनर्निमाण का कार्य गतिशीलता से चल रहा है। विशेषता यह है कि यह कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है।
विद्यालय के एसएमसी प्रधान टेकचन्द शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने इस विद्यालय में अपना पदभार सम्भालते ही यह संकल्प लिया था कि इस विद्यालय को हर दृष्टि से आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। इसी बीच प्रधानाचार्य के युवा पुत्र के अकस्मात् दिवंगत होने से सभी स्तब्ध हो गए। परन्तु भूपेन्द्र गुप्ता प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक स्वयं श्रमदान करते हैं। वे स्वयं सिंचाई इत्यादि कार्य करते रहते हैं। उनकी इस असाधारण सेवा में उनके स्टाफ सदस्य, एसएमसी भी निरन्तर इस कार्य में लगी है। इस कार्य में भरपूर जनसहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रशासन भी खुले दिल से इस पवित्र कार्य में सहयोग कर रहा है।
सोलन डीसी केसी चमन ने विद्यालय में तेन्दुए से रक्षा के लिए बाँडरी वॉल के लिए 4 लाख रूपये दिए हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता, भास्करानन्द ठाकुर, पवन कुमार, दिनेश ठाकुर, खेमचन्द, गीताराम व टेकचन्द शर्मा भी निरन्तर अपना बहुमूल्य समय दे रहे हैं।