अर्की : प्रदेश में भांग की खेती के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों का सरकार को समर्थन

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में भांग की खेती करने बारे कमेटी का गठन करने का निर्णय एक सराहनीय कदम है। यह बात अर्की उपमंडल के सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सकों डॉ नागेश,डॉ ओमप्रकाश,डॉ धर्मसिंह ने कही है। डॉ नागेश कुमार गर्ग सेवा निवृत्त वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हम सभी सेवानिवृत्त चिकित्सक सरकार के इस कदम का स्वागत व समर्थन करते है।साथ ही उन्होंने कहा कि कई आयुर्वेदिक दवाओं में भांग ओषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है। भांग की खेती के लिए हिमाचल की जलवायु उपयुक्त है इससे जंहा किसानों की आर्थिकी सुधरेगी तो वन्ही आयुर्वेद में इसकी बहुत मांग होने के कारण इसका निर्यात कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इसका सही उपयोग हो ,नशे के लिए इसका इस्तेमाल न हो इसपर सरकार को गम्भीरता से इस कार्य को लेना होगा।