सोलन : सही पोषण सुदृढ़ भविष्य की नींव-पुरूषोत्तम गुलेरिया

फर्स्ट वर्डिक्ट। सोलन
राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने आज सोलन विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठों के कोटी खांदड में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित शिविर की अध्यक्षता की। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि सही पोषण सुदृढ़ भविष्य की नींव है तथा इसके माध्यम से ही समाज आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों को सही पोषण प्रदान करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इस तरह के जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों में भी पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कहा कि समाज अग्रणी बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं समाज को बदलने में पूरा योगदान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाआंे ने कोविड काल में बेहतरीन कार्य किया है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र डमरोग को भूमि दान करने के लिए राम रतन एवं बग्डोल के बालादत्त को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोषण पखवाड़े के अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम ने पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जाने वाले गतिविधियों एवं विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष नंदराम कश्यप एवं चन्द्र कांत शर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शीला, बघाट बैंक के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा नेता तरसेम भारती, रविंद्र परिहार, ग्राम पंचायत कोठों की प्रधान जयंती ठाकुर, उप प्रधान सुनील ठाकुर, ग्राम पंचायत सन्होल की प्रधान कुसुम, ग्राम पंचायत ओच्छघाट की प्रधान पूनम शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत शामती के पूर्व प्रधान संजीव सूद सहित भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।