शिमला: कुमारसैन में पेश आया सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। आज सुबह कुमारसैन में एक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा शिवान बड़ागांव सड़क पर सुबह 6 बजे के करीब हुआ, जब गाड़ी नंबर CH 01 ab 7879 शिवान से बड़ागांव की ओर जा रही थी। अचानक बरगाल 0 पॉइंट के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह करीब 200 मीटर नीचे बसंतपुर सड़क में जा गिरी। इसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिमांशु शांडिल गांव कणा भरेड़ी पँचायत, आदित्य वर्मा निरमण्ड कुल्लू, देव गांव बाइल कुल्लू के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। मौके पर स्थानीय पंचायत बड़ागांव की प्रधान सुषमा और वार्ड सदस्य अजय शर्मा भी मौजूद रहे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।