धर्मशाला : नववर्ष पर पर्यटकों को यातायात की सुविधा देने के लिए रोडमैप किया जाएगा तैयार-उपायुक्त
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नववर्ष के अवसर पर धर्मशाला शहर व साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए कुछ हिदायतें जारी की हैं। उपायुक्त ने यातायात पर चर्चा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगीl उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान होटल और रेस्टोरेंट 12 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा अलग से रोडमैप तैयार किया जाएगा, ताकि धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सभी विभागों का अधिकारी मौजूद रहे।