रोटरी ने सोलन अस्पताल में 7 नवजात शिशुओं को दिया 1100 रुपये का शगुन, बांटे फल
( words)

रोटरी सोलन ने आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 7 नवजात शिशुओं (6 लड़कियों और 1 लड़के) को 1100 शगुन और आरटीएन भानु शर्मा के सौजन्य से नवजात किट और नवजात शिशुओं के लिए डायपर और माताओं के लिए खाने की सामग्री के रूप में अन्य उपहार देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष एमपी कंवर और आरटीएन विजय दुग्गल के अलावा रोटेरियन बीसी सहगल, डॉ. कमल अटवाल, भुवनेश विजय, सूरज गुप्ता, एसडी रतन और आरटीएन महेश गंभीर भी मौजूद रहे। आरटीएन एमपी कंवर ने इस कार्य के लिए माता-पिता और रोटरी सोलन के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर अपने बेटे का जन्मदिन इस अनूठे अंदाज में मनाने के लिए और आरटीएन भानु शर्मा की सराहना की।