80 हज़ार पौधे लगाएगा वन मंडल कुनिहार

वन मंडल कुनिहार द्वारा ग्राम पंचायत देवरा कांगु गांव में 70 वां वन महोत्सव मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोविंद राम तथा विशेष अतिथि प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल रहे। कार्यक्रम में देवरा पंचायत के काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपप्रधान अमर सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। वन मंडल अधिकारी सतीश नेगी ने अतिथियों तथा अन्य सभी लोगों का स्वागत किया औऱ उन्होंने बताया कि इस मंडल द्वारा 20 तारीख से 24 तारीख तक 104 हेक्टेयर में 80 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। देवरा क्षेत्र के 6 हेक्टेयर में 18 सौ पौधों को रोपित किया जाएग । रतन सिंह पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से पौधारोपण में सहयोग करने को कहा और कहा कि वृक्षों को लगाने से पर्यावरण तथा जल संरक्षण हो सकता है। गोविंदाराम शर्मा ने लोगों तथा विभाग के सफल अयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने का आवाहन किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ जिला मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ,नंदलाल पाल ,जगदीश शुक्ला ,नरेंद्र, देवरा की प्रधान अंजना ठाकुर, उपप्रधान अमर सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य राकेश कुमार,वार्ड सदस्य सीता ठाकुर,संतोष देवी,चेतन ठाकुर, संजीव सूद ,आरओ शंकर लाल, गोपाल शांडिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।