संगड़ाह : संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, एक शख्स की मौत
( words)
उपमंडल संगड़ाह के डोम का बाग नामक स्थान पर गत रात्रि करीब अढ़ाई बजे एक टिप्पर गहरी खाई में गिर गया। हादसे
में रोनहाट उपतहसील के पनोग गांव के 29 वर्षीय विरेंद्र सिंह पुत्र सूरत राम की मौत हो गई। संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर हुए इस हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
आसपास के लोगों को आज सुबह इस हादसे का पता चला। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि शुक्रवार दोपहर मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जारी है। कार्यवाहक तहसीलदार मदन लाल शर्मा ने बताया कि मृतक के आश्रितों को 25000 रुपये की फौरी राहत जारी की गई है।
