संसारपुर टैरस: खंभे से टकराई मोटरसाइकिल, एक की मौत; एक गंभीर घायल
( words)

संसारपुर टैरस चौकी के तहत ग्राम पंचायत रिडी कुठेड़ा में कुठेड़ा के समीप एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाम को दो युवक मोटरसाइकिल पर चिंतपूर्णी से संसारपुर टैरस की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल एक खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवकों सुनील कुमार (34) पुत्र कालीदास, निवासी ईच्छी कांगड़ा व सुनील कुमार (28) पुत्र यशपाल सिंह निवासी माहला जंडौर को बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने सुनील कुमार पुत्र कालीदास को मृत घोषित कर दिया।