कांगड़ा : घुरकड़ी शरण कॉलेज के संग स्कालर्ज स्कूल भी रंगा फेट के रंग में

तिलक राज। कांगड़ा
नॉदर्न इंटरनैशनल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च सेंटर के सौजन्य से संचालित शरण कालेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन व स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी (कांगड़ा) में क्रिसमस के उपलक्ष्य पर फेट का आयोजन किया गया। इस दौरान सांता क्लॉज सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री से भरपूर स्टाल व तंबोला गेम आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की आराधना से हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य अध्यापक अनिल की अगुवाई में विभन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। तदुपरांत कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उसके बाद भगवान यीशू की मधुर स्मृति में कव्वाली प्रस्तुत की। नन्हें-मुन्नों ने मॉडलिंग से सभी का मन मोह लिया।
डीएलएड छात्राओं ने नाटी प्रस्तुत कर हिमाचली संस्कृति को उजागर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन एचके चांद सैनी ने की। कार्यक्रम में संस्थान के अंशुल सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ निदेशक शालिनी सैनी, अकादमिक हेड मल्लिका शर्मा सैनी, कॉलेज प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल आरती शर्मा उपस्थित रहीं। संगीत प्रशिक्षक नीरज की अगुवाई में विद्यार्थियों ने कई तरह के सुर बिखेरते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगाए। छात्र-छात्राओं के अभिभावक व विभन्न प्रकार के स्टॉल आज के कार्यक्रम की शान रहे।