राजगढ़ -छठी से बारहवीं तक खोले जायें स्कूल - सुरेंद्र कमल

राजगढ़ - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव में अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनंद पठानिया ने की। सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार रखें और पाठशाला को पूर्ण रूप से छठी से बारहवीं तक खोलने का प्रस्ताव पारित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कमल ने बताया कि सभी अभिभावकों का एक ही मत है की सभी बच्चों को पाठशाला में बुलाया जाए और कक्षाओं को सुचारू रूप से सरकार और विभाग से चलाने के लिए सहमति जताई। इससे पहले प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का और कार्यकारिणी का स्वागत और अभिनंदन किया और पाठशाला से संबंधित अपनी समस्याओं को कार्यकारिणी के सामने रखा। एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र कमल और अन्य सभी सदस्यों ने पाठशाला में अध्यापकों द्वारा चल रहे घर-घर पाठशाला की सराहना की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र कमल, सदस्य सुदर्शना, आशा कुमारी, लायक राम, रमा, सभी अध्यापक वर्ग, सेवानिवृत्त एडीपीओ रमेश सरैक, पाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक गीता राम शास्त्री, सचिव विनीता किरण आदी ने भाग लिया।